15 से 30 मिनट तक बताएगी कोरोना पॉजिटिव, शुरू हुई जांच प्रक्रिया

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट के लिए नए प्रोटोकॉल जारी कर दिए है इसी के साथ साथ ये हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों में भी स्थिति नियंत्रित करने में मदद करेगा। परिषद के अध्यक्ष डॉ. बलराम भार्गव ने सरकार को पत्र लिखकर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से यह जांच शीघ्र शुरू करने को कहा है। इससे 15 से 30 मिनट में नतीजे आ जाते हैं। 

नामित स्वास्थ्यकर्मी ही करेंगे जांच 
रक्त की एक बूंद के जरिए ये जांच संभव है। इससे पता किया जा सकेगा कि रोगी को संक्रमण है या नहीं। ये किट अभी आईसीएमआर द्वारा चिन्हित जांच केंद्रों पर ही मिलेगी। नामित स्वास्थ्यकर्मी ही इस किट से जांच कर सकेंगे। संक्रामक क्षेत्र, संदिग्धों की भीड़ और विस्थापन केंद्रों पर पहले रैपिड टेस्ट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News