महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के पार, तमिलनाडु और दिल्ली में भी रिकॉर्ड तोड़ केस

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस (Covid-19) से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमण के कुल 4,04,265 मामले सामने आए हैं जो देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित कुल आबादी का 60.05 फीसदी हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 2,00,064, तमिलनाडु में 1,07,001 तथा दिल्ली में 97200 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,850 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है।

 

देश में अब तक इस महामारी से कुल 19,268 लोगों की मौत हुई है तथा 4,09,083 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 200064 लाख कोरोना के केस है। इस वायरस से 8671 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र एक्टिव केस 83311 है जबकि 108082 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक भी हुए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो राजधानी में 3004 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। दिल्ली में 25940 एक्टिव केस हैं जबकि 68256 लोग वायरस से ठीक भी हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News