1 महीने में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना का मरीज: ICMR

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन के मुताबिक अगर लॉकडाउन या दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे ने 40 हजार आइसोलेशन बेड बना रखे हैं। इन्हें 2,500 कोच में बनाया गया है।

PunjabKesari
लव अग्रवाल ने बताया कि ‘वायरस से 4,421 लोग संक्रमित हुए हैं।' इनमें से 326 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि, सोमवार रात राज्यों से मिली सूचना के मुताबिक देश में कम से कम 138 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 4,683 हो चुकी है। इनमें से 359 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। 

PunjabKesari
अग्रवाल ने बताया कि महामारी को रोकने के लिए क्लस्टर नियंत्रण रणनीति से आगरा, गौतमबुद्धनगर, भीलवाड़ा, पूर्वी दिल्ली और मुंबई जैसे कुछ इलाकों में नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य जिलों में ये रणनीति अपनाई जा रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News