कोरोना: दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा केस, 72 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 11,491 नए मामले आए तथा 72 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। दिल्ली में पांच दिसंबर के बाद मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। पांच दिसंबर को 77 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। शहर में 19 नवंबर को संक्रमण से सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत के मामले सामने आए थे। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 7,36,688 हो गई है और अब तक 11,355 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में रविवार को 10,772 मामले आए थे तथा 48 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को संक्रमण के 7,897 मामले आए थे तथा 39 लोगों ने दम तोड़ दिया था। संक्रमण दर भी इस साल पहली बार 10.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले साल मध्य नवंबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 8521 मामले आए थे तथा 39 लोगों की मौत हो गई थी। 
PunjabKesari
इस साल पहली बार शुक्रवार को संक्रमण के 8000 से ज्यादा मामले आए थे। वहीं, बृहस्पतिवार को 7437 मामले आए थे। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 38,095 हो गई है, जो एक दिन पहले 34,341 थी। घर पर पृथक-वास में 19,354 लोग हैं जबकि रविवार को 17,093 लोग पृथक-वास में थे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 5705 से बढ़कर 6175 हो गई है। 
PunjabKesari
दिल्ली में 14 निजी अस्पताल पूर्ण कोविड-19 अस्पताल घोषित 
दिल्ली सरकार ने सोमवार को शहर में 14 निजी अस्पतालों को ‘पूर्ण कोविड-19 अस्पताल' घोषित कर दिया और उन्हें अगले आदेश तक गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती नहीं करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक साथ ही, 19 निजी अस्पतालों को कम से कम से अपने 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्तरों को कोराना वायरस संबंधी उपचार के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।

इस आदेश के अनुसार 82 निजी अस्पतालों को कम से कम अपने 60 प्रतिशत आईसीयू बिस्तरोंको कोविड-19 मरीजों की खातिर आरक्षित करने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है, ‘‘ इसके अलावा, 101 निजी अस्पतालों को अपने वार्ड के कम से कम 60 प्रतिशत आईसीयू बिस्तरों को कोविड-19 संबंधी उपचार के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News