ऑफ द रिकॉर्डः महाराष्ट्र को पीछे छोड़ कोरोना ने 5 चुनावी राज्यों में लगाई छलांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 06:51 AM (IST)

नई दिल्लीः कोरोना के दौरान 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के फैसले के दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। इन राज्यों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर इस तेजी से बढ़ी है कि पुड्डुचेरी के अतिरिक्त बाकी 4 राज्यों में संक्रमण के प्रसार ने सबसे अधिक संक्रमितों वाले महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। भले ही संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में ज्यादा हो लेकिन पिछले 10 दिनों में इन राज्यों में नए मरीजों की दर महाराष्ट्र से अधिक हो चुकी है। 
PunjabKesari
कोरोना के दौर में हो रहे चुनाव के दौरान चुनावी राज्यों में असम और प. बंगाल में संक्रमण की दर सबसे अधिक दर्ज की गई है। असम में नए 698 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 10 अप्रैल को असम में 405 संक्रमित दर्ज किए गए थे जबकि एक अप्रैल को केवल 58 लोग और एक सप्ताह बाद 7 अप्रैल को 195 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 
PunjabKesari
सियासी पारे के मामले में सबसे गर्म कहे जा रहे प. बंगाल में भी कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या पिछले 10 दिनों में 3.17 गुना हो चुकी है। यहां 10 अप्रैल को 4043 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि एक अप्रैल को यह तादाद 1274 थी। 7 अप्रैल को भी राज्य में संक्रमण के 2390 नए मामले मिले थे।
PunjabKesari
चुनावी राज्यों में से केरल में 10 अप्रैल को सबसे अधिक 6194 नए संक्रमित पाए गए। 10 दिन पहले पहली अप्रैल को राज्य में 2798 संक्रमित मिले थे जिनकी संख्या 7 दिन बाद 3502 हो चुकी थी। केरल के बाद हर रोज सबसे अधिक संक्रमित तमिलनाडु में मिल रहे हैं। 

यहां 10 अप्रैल के दिन 5989 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अप्रैल को यह आंकड़ा महज 2817 था। 7 अप्रैल को राज्य में संक्रमण के 3986 नए मामले दर्ज किए गए थे। केंद्र के प्रशासनिक नियंत्रण वाले पुड्डुचेरी में पिछले 10 दिनों में संक्रमण की दर में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई। 10 अप्रैल को राज्य में 272 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि एक अप्रैल को 260 और 7 अप्रैल को संक्रमण के ताजा मामलों की संख्या 173 दर्ज की गई थी। 

संक्रमितों की संख्या भले ही महाराष्ट्र में सबसे अधिक है। पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या 43,183 से बढ़कर 55,411 हो गई। इस तरह नए मरीजों की संख्या बढ़कर 128 प्रतिशत हो गई जो कि असम, प.बंगाल, तमिलनाडु और केरल के मुकाबले काफी कम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News