कोरोना: तेलंगाना में वेतन और पेंशन में भारी कटौती,  KCR सरकार का 75 % तक सैलरी कट का फैसला

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 10:28 PM (IST)

हैदराबाद: कोरोना महामारी के चलते मुश्किल स्थिति से गुजरने के दौरान तेलंगाना की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वित्तीय संकट से निपटने के लिए के. चंद्रशेख राव सरकार ने मंत्री से लेकर कर्मचारियों तक के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है। सोमवार को तेलंगाना सरकार ने अपने कर्मचारियों, नौकरशाह और जनता के प्रतिनिधियों का 10 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक वेतन मे कटौती करने की घोषणा की ।

इसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, चेयरमैन का 75 फीसदी , आईएएस, आईपीएस समेत ऑल इंडिया सर्विस का 60 फीसदी , पीसीएस अफसर, कर्मचारी और अध्यापकों का 50 फीसदी , चतुर्थश्रेणी के कर्मचारियों का 10 फीसदी कटौती की जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में प्रगति भवन के कैम्प ऑफिस में राज्य की वित्तीय समीक्षा को लेकर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News