केरल में नहीं थम रहा कोरोना कहर, सामने आए 10 हजार से अधिक मामले, 85 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 08:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,691 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,94,800 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में महामारी से 85 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,258 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

जारी हुए आकंड़ों के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,655 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,56,866 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,11,083 हो गयी है। इसके अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,639 नए मामले सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में 1,378, तिरुवनंतपुरम में 1,197 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए।

गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 81,914 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। राज्य में कुल 3,61,495 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 12,752 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News