देश में 24 घंटे में कोरोना केस में बड़ा उछाल-97894 नए मामले,1132 मौतें...मरीज 51 लाख पार

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 10:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में  97,894 केस सामने आए हैं जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 लाख के पार चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में  1,132 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या  51,18,254 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना से अब तक 83,198 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल कोरोना मामलों में देश में 10,09,976  एक्टिव केस हैं जबकि 40,25,080 लोग इससे उबर चुके हैं। 

PunjabKesari

6 करोड़ से अधिक कोरोना नमूनों की जांच 
कोविड-19 के देश में लगातार बढ़ते भयावह प्रसार को रोकने के लिए इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 16 सितंबर को कुल जांच का आंकड़ा छह करोड़ को पार कर गया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 16 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6,05,65,728 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

PunjabKesari

परिषद के अनुसार 16 सितंबर को लगातार दूसरे दिन एक दिन में 11 लाख से अधिक 11,36,613 वायरस नमूनों की जांच की जा चुकी है। पंद्रह सितंबर को 11,16,842 नमूनों की जांच की गई थी। देश में तीन सितंबर को आए आंकड़ों में रिकार्ड 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की जांच की गई थी। यह देश में ही नहीं विश्व में भी एक दिन में सर्वाधिक जांच का रिकार्ड है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News