20 लाख के पार हुए देश में कोरोना संक्रमित, 41 हजार से अधिक मौतें

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 05:46 AM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले 20 लाख के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में गुरुवार को 45 हजार से अधिक नए मामले आए, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई। 45,905 नए संक्रमित मामलों के साथ देश में अब तक 20,13,984 संक्रमित मामले हो गए हैं। इनमें 6,03,767 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 43,982 लोग ठीक हुए हैं, देश में अब तक 13,71,225 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। www.covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक, 799 नई मौत हुई हैं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 41,538 हो चुकी है।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमित रिकॉर्ड 4658 मरीजों में करीब एक चौथाई लखनऊ और कानपुर के हैं जबकि वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, जौनपुर में बलिया कोरोना के नये मामलों में तेजी बनी हुई है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 664 नए मरीज मिलने से यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4806 हो गई है वहीं कानपुर में 447 मरीज मिले है जबकि दस की मौत हो गयी। यहां अब तक राज्य में सबसे ज्यादा 244 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 4451 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
PunjabKesari
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 10,328 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.96 लाख तक पहुंच गई। सरकारी द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण 72 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,753 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में 8,516 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक कुल 1.12 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं अभी राज्य में 82,166 लोग वायरस से संक्रमित हैं। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 57.36 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर मामूली रूप से कम होकर 0.89 प्रतिशत हो गई। 
PunjabKesari
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,514 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,79,779 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी विभाग ने एक बयान में बताया कि वायरस के कारण 316 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,792 हो गयी। बृहस्पतिवार को 10,854 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 3,16,375 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। बयान के अनुसार राज्य में अभी 1,46,305 रोगी हैं और अब तक 24,87,990 लोगों की जांच की गई है। 
PunjabKesari
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 27 लोगों की मृत्यु हो गई जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2584 हो गया है तथा इसके 1034 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 67811 पर पहुंच गयी है।   पिछले 24 घंटे में 917 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 50322 हो चुका है।    
   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News