Corona Update: 24 घंटे में 38,660 लोगों ने कोरोना को दी मात,  499 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  देश में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन महामारी का संकट अभी टला नहीं है। पिछले कुछ दिनों से नए केसों को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।  भारत में 38,164 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,44,229 हो गयी है। इसके साथ ही 499  और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,14,108 हो गयी है।

 

राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,21,665 रह गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 38,660 लोगाें को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

 

 संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत 
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,03,08,456  हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3% प्रतिशत है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News