केरल में फिर बढ़ा कोरोना, सामने आए 11 हजार से अधिक मामले, 123 मरीजों की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,709 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई। इसके अलावा 123 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 26,571 तक पहुंच गई है। वहीं, कर्नाटक में 357 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,82,089 हो गई है।

10 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 37,916 तक पहुंच गई है। केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या अगस्त में ओणम महोत्सव के दौरान 30 हजार से अधिक हो गई थी, जिसके बाद से इसमें गिरावट देखी जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार से 9,972 और लोग संक्रमण से उबरे हैं।

अब तक कुल 46,95,904 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 97,630 है। बीते 24 घंटे में 89,995 नमूनों की जांच की गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 438 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,34,523 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत और मृत्युदर 2.80 फीसदी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News