दुनिया में कोरोनाः एक हफ्ते में 52 लाख केस बढ़े, इस उम्र के लोगों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 02:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है और यूरोप के कई देशों में इसकी दूसरी या तीसरी लहर देखी जा रही है, जिससे कोरोना का खौफ और ज्यादा बढ़ता जा रहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि गत सात दिनों के दौरान दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा नए कोरोना रोगी बढ़ गए। नए मामलों में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार पांचवें हफ्ते वृद्धि देखी जा रही है।

 

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा
महामारी से  दुनिया में अब तक 14,17,54,944 लोग संक्रमित  हो चुके  हैं और 30,25,835 लोग  मारे जा चुके हैं।  दुनिया  में मंगलवार को कुल 6,56,406 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में फिलहाल कोरोना के 1,85,88,852 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 1,84,79,354 लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जबकि 1,09,498 मरीजों की हालत गंभीर है।   जापान में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण प्रदेश की सरकारों ने खुद ही इमरजेंसी लगाने की मांग शुरू कर दी है। ओसाका के गवर्नर ने राज्य में संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते दो सप्ताह तक इमरजेंसी लगाने की सरकार से सिफारिश की है।

 

नए मामलों में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज
3,25,33,924 मरीजों के साथ अमेरिका कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है।  इसके बाद भारत फिर ब्राजील, फ्रांस और रूस हैं।  WHO के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को अमेरिका में 38,084 नए मामले सामने आए। हालांकि, पिछले दो हफ्तों से भारत में इस महामारी की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ी है और पिछले हफ्ते भर में भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। WHO के अनुसार गत सात दिनों के दौरान दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा नए कोरोना रोगी बढ़ गए। नए मामलों में लगातार आठवें सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार पांचवें हफ्ते वृद्धि देखी जा रही है। WHO के डाटा के अनुसार, मंगलवार सुबह संक्रमित लोगों का वैश्विक आंकड़ा 14 करोड़ 18 लाख, 13 हजार 257 दर्ज किया गया, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 लाख 27 हजार 353 हो गई।


 

महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। अकेले अमेरिका  में ही पांच लाख 80 हजार से ज्यादा पीडि़तों की मौत हुई है जबकि तीन करोड़ 20 लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित हैं। WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार पांचवें हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके चलते मृतकों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है। 25 से 59 वर्ष की उम्र वाले लोगों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यह खतरे की घंटी है। यह कोरोना के नए वैरिएंट के ज्यादा संक्रामक होने का नतीजा हो सकता है। दुनियाभर में टीकाकरण में तेजी लाने की जरूरत है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि अब 16 वर्ष से ज्यादा उम्र का हर अमेरिकी नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र होगा। 

 

भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
कोरोना संक्रमण के 1,53,21,089 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। मंगलवार को देश में कोविड के 2,94,291 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह आंकड़ा पिछली कोरोना वेव के दौरान 7 सितंबर को दर्ज एक दिन के सबसे बड़े आंकड़े 98,795 से तीन गुना ज्यादा है।  साथ ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 2,000 के पार पहुंच गया।

 

बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ा
बांग्लादेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 28 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 4,559 नए केस मिले और 91 की मौत हुई। स्वीडन  24 घंटे में 16 हजार 692 नए संक्रमित पाए गए। इससे पीडि़तों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गई। 13 हजार से अधिक की मौत हुई है।

 

ब्राजील समेत इन देशों का बुरा हाल
तीसरे नंबर पर ब्राजील है, WHO की वेबसाइट के मुताबिक ब्राजील में अब तक कुल 1,39,43,071 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, मंगलवार को यहां 42,980 नए मामले दर्ज किए गए।चौथे नंबर पर फ्रांस है जहां 52,14,493 लोग संक्रमित हो चुके हैं, और मंगलवार को यहां 6,636 नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना संक्रमण के मामले में रूस चौथे नंबर पर है जहां अब तक कुल 47,18,854 संक्रमित हुए हैं, मंगलवार रूस में 8,164 मामले सामने आए हैं। इसके बाद ब्रिटेन, तुर्की, इटली, स्पेन, जर्मनी, पोलैंड और अर्जेंटीना का स्थान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News