भारत में दम तोड़ता कोरोना- बीत 24 घंटे में आए 1096 नए मामले...जल्द स्वस्थ हो रहे मरीज

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,096 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,28,131 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,013 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 81 मरीजों के जान गंवाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,21,345 हो गई है।

 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक लोग जल्द ही इस महामारी से रिकवर हो रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 432 की कमी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News