दिल्ली में कोरोना हुआ बेकाबू, आज आए 5 हजार से अधिक नए मामले, 17 लोगों की मौत
2021-04-06T21:39:45.853

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 5100 नए मामले आए। संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर अलर्ट है और करीब नजर रखे हुए है। जैन ने मीडिया से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गई जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,332 हो गई है जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे। दिल्ली में सोमवार को 3548 मामले आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। जबकि रविवार को 4033 मामले आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गई थी।
बुलेटिन के मुताबिक, आरटी-पीसीआर तरीके से 69,667 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 33,786 जांच समेत कुल 1,03,453 नमूनों की जांच की गई। घर पर पृथक-वास में 8,871 लोग हैं जबकि सोमवार को 7,983 लोग पृथक-वास में थे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 3291 हो गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
Recommended News

बदमाश को छुड़ाने के लिए जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

बाइडन ने दो भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को प्रमुख पदों पर की नियुक्त करने की घोषणा

आधे MP में लगा कोरोना कर्फ्यू फिर भी नहीं थमी रफ्तार, एक दिन में 8998 नए मामले, 40 की मौत

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई के समक्ष पेश हुए