दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना कहर, 24 घंटों में सामने आए 15,097 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए जोकि पिछले साल आठ मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई।

आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही। बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में पिछले साल आठ मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी। वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 98,434 नमूनों की जांच की गई। 

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते डीडीएमए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर प्रगति मैदान में आठ से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) के 30वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने एक बयान में यह जानकारी दी। आयोजकों ने कहा कि एनडीडब्ल्यूबीएफ के लिए नयी तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल मेले का आयोजन ऑनलाइन हुआ था। एनडीडब्ल्यूबीएफ का पहली बार 1972 में आयोजन हुआ था और इस वर्ष एक फोटो प्रदर्शनी के साथ आयोजन की स्वर्ण जयंती मनाने की योजना थी।

बयान में कहा गया, ‘‘डीडीएमए के नए दिशा-निर्देशों और विभिन्न हितधारकों द्वारा किए गए अनुरोधों के मद्देनजर एनडीडब्ल्यूबीएफ-2022 को स्थगित कर दिया गया है। नयी तारीखों की घोषणा अलग से की जाएगी।'' कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार को शहर में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे के बीच लागू रहेगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News