महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में आए 61,695 नए ​​केस, 349 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:22 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,695 नए ​​मामले सामने आए, 53,335 रिकवर हुए और 349 मौतें हुईं हैं। इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के कुल मामले 36,39,855 पहुंच गए हैं। वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया है। 
PunjabKesari
इस बीच, मुंबई में कोरोना के 8217 नए मामले सामने आए, 49 मौतें हुईं और 10097 रिकवर हुए। सक्रिय मामलों की संख्या 85,494 है। वहीं, नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5813 नए मामले सामने आए, 74 मौतें हुुईं और 4634 रिकवर हुए। यहां कुल मामले 2,99,849 हैं। कुल 2,32,705 रिकवर हुए। सक्रिय मामले: 61,110 हैं। कोरोना से अब तक 6034 की जान गई है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 
PunjabKesari
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्यों में संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि हो रही है तथा एक दिन में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 80.76 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं। भारत में महामारी के नए मामलों में वृद्धि लगातार जारी है और स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,00,739 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि में महाराष्ट्र में महामारी के सर्वाधिक 58,952 मामले सामने आए हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 20,439 और दिल्ली में 17,282 नए मामले सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News