महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में आए 51,751 नए केस, 258 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 09:54 PM (IST)

मुंबईः देश के कई राज्‍यों में कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज संक्रमण के डराने वाले केस सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र से आज थोड़ी राहत भरी खबर आई है। यहां पर रोजाना आने वाले कोरोना के आंकड़े में थोड़ी कमी आई है।
PunjabKesari
महाराष्‍ट्र में आज कोरोना के 51,751 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान महामारी से 258 मरीजों की मौत भी हो गई. वहीं, 52,312 मरीज स्‍वस्‍थ्‍य होकर घर भी लौटे हैं. इसके साथ ही राज्‍य में अब तक 34,58,996 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 28,34,473 रिकवर हो चुके हैं और राज्‍य में 5,64,746 सक्रिय मामले हैं। हालांकि इस दौरान 58,245 मरीजों को जान भी गंवानी पड़ी।
PunjabKesari
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा जल्द, कर रहे युद्धस्तर की तैयारियां- राजेश टोपे  
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाने जा रही है। हालांकि कब से लॉकडाउन लगेगा? इसका जिक्र सरकार की ओर से नहीं किया गया है। इस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जाएगा और उसकी शुरुआती तैयारी सरकार की ओर से युद्धस्तर पर की जा रही है।

कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने इस महीने राज्य बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं टालने का सोमवार को फैसला किया। राज्य में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10 वीं कक्षा की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। सरकार के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि सरकार एक-दो दिन में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News