दिल्ली में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 73 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 05:30 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं और 9500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1647 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान सबसे ज्यादा 73 मरीजों की मौत हुई है।
PunjabKesari
दिल्ली में कोरोना के अब तक 42829 मामले हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 604 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं अब तक कुल 16427 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। पिछले 24 घंटों में 73 मरीजों की मौत हुई जो कि 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा है। दिल्ली में अब तक 1400 मरीजों की मौत हुई है, वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 25002 है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 6105 टेस्ट हुए हैं, जबकि रविवार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उससे पहले 24 घंटे में 7353 टेस्ट हुए थे।
PunjabKesari
इस बीच दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि सभी दलों को राजनीतिक मतभेद भूलकर दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम करना चाहिए और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News