दिल्ली में थमा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 804 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत रह गयी है।

Delhi reports 804 fresh COVID cases, 1197 recoveries, and 12 deaths today

Active cases: 3,926
Today's positivity rate: 1.50% pic.twitter.com/kqjBfJPSBg

— ANI (@ANI) February 13, 2022

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 18,51,320 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 26,072 पर पहुंच गयी है। दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 920 नये मामले सामने आये थे जबकि 13 लोगों की मौत हो गयी थी तथा संक्रमण दर 1.68 फीसद थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है,13 जनवरी को सबसे अधिक 28,867 मामले सामने आए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News