अरुणाचल प्रदेश में कंट्रोल में है अब कोरोना, पिछले 24 घंटों में एक भी मामला सामने नहीं आया

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया तथा 17 और लोग कोविड महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 54,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक संक्रमण के 55,174 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड के 68 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में कोविड-19 से अब तक 280 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 13,28,728 लोगों को कोविड रोधी टीका दिया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News