स्वास्थ्य मंत्रालय की कोरोना मामले में शव परिजनों को सौंपने के दिशा-निर्देशों में राहत

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के संदिग्ध मामलों में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर तय दिशा-निर्देशों में रविवार को राहत दी। अब ऐसे मामलों में शव लेने के लिए परिजनों को प्रयोगशाला के नतीजों की पुष्टि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

मंत्रालय ने रविवार को दिल्ली सरकार को लिखा कि Covid-19 के संदिग्ध मामलों में शव को प्रयोगशाला के नतीजे का इंतजार किए बिना परिजनों को सौंप दिया जाना चाहिए लेकिन शव को सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देशों के तहत ही रखा जाना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए भी इस बाबत लोगों को सूचित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News