गुजरात में कोरोना गाइडलाइन-दुकान खोलते समय गाना होगा ''वंदे मातरम्'', बंद करते वक्त ''जन गण मन''

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात में सूरत नगर निगम ने कोरोना वायरस को लेकर खास गाइडलाइन जारी की है। एसएमसी ने कपड़ा व्यापारियों से कहा कि वो अपनी दुकानें खोलते समय वंदे मातरम् गाएं और दुकानें बंद करते समय राष्ट्रगान यानी जन मन गण का गाएं। नगर निगम ने शहर में कपड़ा बाजारों को खोलने के लिए शनिवार को COVID-19 गाइडलाइन जारी की और इन निर्देशों के बारे मं बताया। नगर निगम ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कर्मचारी और मजदूर प्रेरक नारे जैसे ‘कोरोना हारेगा, सूरत जीतेगा’ और’ एक लक्ष्य हमारा है कोरोना को हराना है’ जरूर लगाएं और इस अपने अभ्यास में शामिल कर लें।

 

नगर निगम ने दुकानदारों को इन दिशा-निर्देशों का पालन करने की प्रतिज्ञा लेने को भी कहा। सूरत के नगर आयुक्त बी एन पानी ने कहा कि दुकानें खोलते समय वंदे मातरम गाना और दुकानें बंद करते समय जन गण मन राष्ट्र के साथ अपने जुड़ाव और COVID-19 महामारी के खिलाफ एक युद्ध घोष होगा। सूरत में 170 से अधिक कपड़ा व्यापार बाजार हैं जिनमें 65,000 से ज्यादा दुकानें हैं। नगर निगम के निर्देशों के तहत कपड़ा दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु की तरह गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News