कोरोना संकटः रक्षा मंत्रालय ने घरेलू कंपनियों को दी छूट, चार महीने बढ़ाया सामान आपूर्ति करने का समय

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने के मद्देनजर सभी भारतीय कंपनियों के लिए उत्पादों की आपूर्ति की समय सीमा चार महीने बढा दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मंजूरी के बाद मंत्रालय ने आज इस बारे में एक आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि विभिन्न अनुबंधों के तहत उत्पादों की आपूर्ति की समय सीमा 25 मार्च से बढाकर 24 जुलाई की गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि उत्पादों की आपूर्ति में होने वाली देरी के मामलों में कुल समय में से यह चार महीने की अवधि कम कर दी जायेगी और बची हुई अवधि के लिए कंपनी से जुर्माना लिया जा सकता है।

इस कदम से घरेलू रक्षा उद्योग को काफी राहत मिलेगी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियों में काम प्रभावित हुआ था। आदेश में कहा गया है कि इस निर्णय को लागू करने के लिए अनुबंध में अलग से व्यवस्था या प्रावधान करने की जरूरत नहीं है। विदेशी कंपनियों को इस तरह के मामलों में रक्षा मंत्रालय से संपकर् करना होगा और उस देश में कोरोना की स्थिति के आधार पर ही निर्णय लिया जायेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News