वैष्णो देवी में न भक्तों की भीड़ और न बाजार में रौनक, पसरा है सन्नाटा

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 02:48 PM (IST)

जम्मू: उत्तर भारत में वैष्णो देवी धाम एक ऐसी पावन भूमि है जो दिन और रात? हर समय भक्तों के लिए खुली रहती है। पूरी दुनिया में कोरोना का जो संकट फैला है उसने इस धर्मनगरी को भी हिला कर रख दिया है। हर समय भक्तांे की भीड़ से गुलजार रहने वाली मां की नगरी में सन्नाटा पसरा है। खाली सड़के और बंद दुकानें, 13 किलोमीटर लंबा सुनसान पहाड़ी मार्ग, हर तरफ खामोशी है।

 

PunjabKesari

 


वैष्णाो देवी धाम में इस सीजन में काफी चहल-पहल होती है। कारण होता है छुट्टियां। परीक्षाएं खत्म होने के बाद लोग अपने परिवरों सहित मां के दर्शनों को आते हैं। नवरात्रि उत्सव पर तो मां के भवन में पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती है पर इस बार सब फीका रहा। देश भर में चल रहे लाॅकडाउन के कारण वैष्णो धाम को भी यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। हांलाकि भवन पर दो समय की आरती का सीधा प्रसारण होता है।

PunjabKesari

 


जम्मू कश्मीर में कोविड 19 संक्रमण के 70 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले कश्मीर से हैं। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन पूरे एहतियात बरत रहा है और लोगों को भी घरों में रहने को कहा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News