कोरोनाः डेल्टा+ को सरकार ने 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया, देश में मिले 22 मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट भारत सहित 80 देशों में पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डेल्टा प्लस 9 देशों में पाया गया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस का नाम शामिल है। जबकि भारत में इसके 22 मरीज मिले हैं जिसके कारण इसे अब  सरकार ने देश में 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित कर दिया है।

वहीं इस डेल्टा प्लस वेरिएंट के लिए भारत सरकार ने महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि इन राज्यों के कुछ जिलों में 22 मरीज मिले हैं। राज्यों के मुख्य सचिवों को सलाह दी गई है कि वे जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News