कोरोना की रफ्तार में कमी, 24 घंटे में आए 2.63 लाख नए केस...4329 मरीजों की गई जान

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 02:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई। पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे।

PunjabKesari

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है। वहीं covid-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,82,92,881 नमूनों की covid-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 18,69,223 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

PunjabKesari

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 4,329 और लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,000, कर्नाटक के 476, दिल्ली के 340, तमिलनाडु के 335, उत्तर प्रदेश के 271, उत्तराखंड के 223, पंजाब के 191, राजस्थान के 157, छत्तीसगढ़ के 149, पश्चिम बंगाल के 147, हरियाणा के 114 और आंध्र प्रदेश के 109 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 2,78,719 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News