देश में पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, 704 लोग हुए संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है और सं​क्रमितों की संख्या 4281 पहुंच गई है। इनमें से 318 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।  पिछले 24 घंटों में देश में 704 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है। भारत में एक दिन में कोरोना से मरने वालों का अब तक ये सर्वाधिक आंकड़ा है। 

PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News