स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा- अस्पतालों के 88% बेड खाली, कोरोना से मरने वाले करीब 75 फीसदी मरीजों को नहीं लगी वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 2,64,202 नए मामले आए। वहीं, कोरोना के रोजाना मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उम्मीद जताई है कि राजधानी में आज 25,000 से कम कोरोना केस आ सकते हैं।  इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पतालों के करीब 88% बेड खाली पड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से मरने वाले करीब 75 फीसदी मरीजों को वैक्सीन नहीं लगी हुई थी।
 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 28,867 मामले दर्ज किए गए थे. जब से महामारी शुरू हुई है तब से यह राज्य में एक दिन में सामने आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही गुरुवार को राज्य में कोविड से 31 लोगों की मौत भी हुई, जबकि सकारात्मकता दर 29.21 प्रतिशत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News