त्यौहारी सीजन के बाद कोरोना मामलों  में उछाल : 50 यात्रियों सहित 560 नए मामले, 5 ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 12:42 PM (IST)

 जम्मू (सतीश) : कोरोना वैश्विक महामारी से संक्रमितों का मिलना निरंतर जारी है। त्यौहारी सीजन के बाद कोरोना में पुन: उछाल देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन औसतन 500 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं क्योंकि लोगों ने सरकार के दिशा निर्देशों को अनसुना कर दिया है। आज जम्मू कश्मीर में 560 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई जबकि 5 रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई।PunjabKesari

आज तक जम्मू संभाग से 548 और कश्मीर संभाग से 1070 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में 402, बारामूल्ला में 159, बडग़ाम में 98, पुलवामा में 86, कुपवाड़ा में 79, अनंतनाग में 76, बांदीपुरा में 49, गांदरबल में 37, कुलगाम में 48, शोपियां में 36 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 285, राजौरी में 49, ऊधमपुर में 36, डोडा में 52, कठुआ में 35, पुंछ में 22, साम्बा में 26, किश्तवाड़ में 16, रामबन में 18 और रियासी में 9 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की 27,29,618 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 26,24,903 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 7,51,735 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 19,216 लोगों को रखा गया है और 5,560 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 42,789 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 6,82,552 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। जम्मू कश्मीर में अब तक 97,537कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 39,279 और कश्मीर संभाग से 58,258 रोगी ठीक हुए हैं। आज 565 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 380 और जम्मू संभाग से 185 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

PunjabKesari

आज कश्मीर संभाग से 313 और जम्मू संभाग से 247 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 560 मामलों में से 50 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 510 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। आज सबसे अधिक 130 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से मामले सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 95 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 35, बडगाम में 29, पुलवामा में 18, कुपवाड़ा में 33, अनंतनाग में 14, बांदीपुरा में 23, गांदरबल में 20, कुलगाम में 6, शोपियां में 5, राजौरी में 5, ऊधमपुर में 36, डोडा में 17, कठुआ में 12, पुंछ में 3, साम्बा में 25, किश्तवाड़ में 29, रामबन में 13 और रियासी में 12 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,04,715 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 41,549 जम्मू संभाग और 63,166 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 5,560 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1,722 और कश्मीर संभाग में 3,838 मामले एक्टिव हैं।


जम्मू कश्मीर
1,04,715 कुल केस
5,560 एक्टिव केस
97,537 ठीक हुए
1618 मौतें


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News