कोरोना का अब तक का बड़ा रिकॉर्ड- 24 घंटे में 24 हजार नए केस, 613 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24,850 नए मामले सामने आने से भारत संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं इस अवधि में रिकॉर्ड 613 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है, वहीं रूस में अब तक 6,73,564 मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari

इसी अवधि में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। इस बीच संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 14,856 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,09,083 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 7,074 मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,00,064 पर पहुंच गया है तथा 295 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 8,671 हो गई है।

PunjabKesari

राज्य में 1,08,082 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है तथा पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,280 बढ़कर 1,07,001 पर पहुंच गई है और इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। राज्य में 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News