नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर- भोपाल में एक दिन में 170 किशोर  पॉज़िटिव, लद्दाख में भी बिगड़े हालात

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का कहर जारी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में लगातार साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा के केस सामने आ रहे हैं। वहीं भोपाल के 2107 और इंदौर के 3169 नए केस को मिलाकर मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11274 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। बता दें कि कल ये आंकड़ा 9385 था। भोपाल के नये केसों में एक दिन में 170 किशोरों के पॉज़िटिव आने के बाद राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है।   
 

 लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले 
वहीं दूसरी तरफ, लद्दाख में भी कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे है। वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 24,213 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,101 है। लेह जिले में संक्रमण के 112 और करगिल में 67 नए मामले सामने आए। 
 

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को कोविड से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 222 है। लेह में अब तक कुल 164 जबकि करगिल में 58 रोगियों की मौत हुई है। लेह में 85 और करगिल में 40 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद लद्दाख में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,890 हो गई। लद्दाख में संक्रमण दर 3.9 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News