भारत में फूटा कोरोना बम, 2 लाख के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत पर कोरोना वायरस की मार इस कदर पड़ रही है कि अब संक्रमण से प्रभावित दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश बन चुका है। पिछले 24 घंटों में 8,909 नए मामले दर्ज होने के साथ साथ भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार चली गई है। इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,815 हो गई है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है। इसमें 1,01,497 सक्रिय मामले हैं। खास बात यह है कि 1,00,303 लोग इस माहामारी को हराकर ठीक हो गए हैं।  बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 8,909 मामले सामने आए हैं और 217 मौतें हुई। 

PunjabKesari

इसी बीच केंद्र सरकार का मानना है कि भारत इस बीमारी के चरम बिंदू से बहुत दूर है और रोकथाम के लिए किए गए उसके उपाय "बहुत प्रभावी" रहे हैं। साथ ही सरकार ने कहा कि वह अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ मामलों की कुल संख्या और भारत के सातवें स्थान पर पहुंचने पर ही ध्यान देना गलत है। उन्होंने कहा कि करीब 14 देश जिनकी कुल आबादी भारत के बराबर है, वहां कोरोना वायरस के कारण हुयी मौतें 55.2 गुना अधिक हैं। अग्रवाल ने कहा ‘‘कोविड-19 के मामले में हमारी मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत और यह दुनिया में सबसे कम है जबकि वैश्विक मृत्यु दर 6.13 प्रतिशत है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News