कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, दु 24 घंटे में नियाभर में एक लाख मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने कहा कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 106,000 नये मामले दर्ज किये गये हैं। डब्ल्यूएचो के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रियेसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस लंबे समय तक रहेगा। उन्होंने कम और मध्यम आय वाले देशों में इस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता भी व्यक्त की है। 

PunjabKesari

दुनियाभर में अब तक 49 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हुए हैं, लेकिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या इससे कहीं और अधिक है, क्योंकि बहुत सारी जांच की रिपोर्ट अभी आई नहीं है। जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिट के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से दुनियाभर में अब तक 326,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari

बता दें कि भारत की आबादी के लगभग बराबर जनसंख्या वाले, 15 सर्वाधिक प्रभावित देशों में 84 गुना अधिक मौतें हुई हैं तथा 34 गुना अधिक संक्रमण फैला है। कोविड-19 के कारण भारत में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,303 हो गया और कुल मामलों की संख्या 1,06,750 हो गयी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News