राहत भरी खबर, देश में 106 दिन बाद 5 लाख से नीचे पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इन की संख्या पांच लाख से नीचे आ गयी है, जो गत सितंबर में 10 लाख से अधिक थी। 106 दिन यानी करीब 4 महीने बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख से कम दर्ज की गई है। अधिकतर राज्यों में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, वहीं दिल्ली और में केरल में इनकी वृद्धि चिंता का विषय बनी हुयी है। 

 

80.14 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात
दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड 7,830 तथा केरल में 6,010 मामले सामने आये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देशभर में 50,226 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या करीब 80.14 लाख हो गयी। इस दौरान सक्रिय मामले 6,557 घटकर 4.94 रह गये हैं। वहीं 44,281 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 86.36 लाख से ज्यादा हो गयी। इस दौरान 512 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,27,571 हो गया है।

 

सक्रिय मामलों का दर 5.73 फीसदी
देश में स्वस्थ होने वालों की दर 92.79, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.73 फीसदी रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 3,037 घटकर 93,400 रह गये। वहीं 110 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,435 हो गया है। राज्य में अब तक 15.88 लाख लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। 

 

जांच का कुल आंकड़ा 12 करोड़ के पार 
वहीं कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में देश में कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ के पार तक पहुंच गया है। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि दस नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 12 करोड़ सात लाख 69 हजार 151 पर पहुंच गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News