बार्डर पर बंकर बनाने का काम समय पर किया पूरा, लेकिन अभी तक नहीं मिली पेमैंट: ठेकेदार

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 06:47 PM (IST)

साम्बा : साम्बा जिला के कंट्रैक्टर (ठेकेदार)एसो. ने साम्बा में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन करके जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पी.डब्ल्यू.डी. विभाग से अपील करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए सरकारी टैंडर के काम की राशि उन्हें जल्द दी जाए नहीं तो मजबूर होकर उन्हें सडक़ों पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर वार्ता में सुग्रीव सिंह, सुशील सिंह, राजीव सम्बयाल ने कहा कि इंटरेशनल बार्डर पर बंकर बनाने का काम उन्होंने तय समय से पहले ही पूरा कर दिया था, लेकिन आज तक उसके पैसे नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जनवरी के बाद उन्हें टैंडर के माध्यम से किए गए किसी भी काम की राशि नहीं मिल पाई है, जिससे आज ठेकेदार वर्ग पूरी तरह से कर्जदार हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते स्थिति खराब हुई थी, लेकिन अब सब कुछ नार्मल हो रहा है तो उनकी पेमैंट के साथ भेदभाव क्यूं किया जा रहा है।

 

   ठेकेदारों ने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग लगातार उन पर दबाव डालकर अपने काम करवाता रहता है और आलम यह है कि कई ठेकेदारों का करोड़ों रूपए बकाया हो चुका है, जिसकों लेकर विभाग के हर उच्च अधिकारी तक अपनी मांग लेकर गए हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। सुग्रीव सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किए टैंडर के माध्यम से काम पूरे होने पर प्रशासन व विभाग अपना गुनगाण कर लेता है, परंतु उनका पैसा नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंटरेशनल बार्डर पर बंकर बनाने का काम जल्द पूरा करने का दबाव बनाया, परंतु जनवरी के बाद एक पैसा भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बैंक के लिए व सभी ठेकेदार डिफाल्टर हो गए हैं, क्योंकि कोई भी बैंक के पैसे नहीं चुका पा रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और जिला प्रशासन को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी पैमेंट नहीं निकाली तो व परिवार सहित अधिकारियों का घेराव करेंगे और सभी जगहों पर चल रहे कामों को बंद कर देंगे। इस मौके पर गौपाल सिंह, वेद किशोर, कलभूषण सिंह, विजय सिंह, संजीव सिंह, जोगिंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News