दिल्ली में कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी, पिछले 24 घंटों में आए 11,684 मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,684 नए मामले मिले तथा 38 और संक्रमितों की मौत हो गई। संक्रमण दर कम होकर 22.47 प्रतिशत पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण दर 27.99 फीसदी थी और 12,527 नए मामले आए थे। सोमवार को 50,002 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि रविवार को 44,762 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी में अस्पतालों में कुल 2730 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 139 वेंटिलेटर पर हैं। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 17,34,181 पर पहुंच गए हैं जबकि कोविड के कारण मृतक संख्या 25,425 पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 78,112 है, जबकि 63,432 मरीज घर में पृथक-वास में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News