बिचौलियों, जमाखोरों को संरक्षण से हुआ प्याज का संकट: कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में प्याज की आपूर्ति कम नहीं है लेकिन सरकार जमाखोरों और बिचौलियों को संरक्षण दे रही है जिससे प्याज का संकट पैदा हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाटे ने बुधवार को कहा कि प्याज का संकट बिचौलिया और जमाखोर के कारण खड़ा हुआ है और सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो देश की जनता को प्याज के आंसू बहाने पड़ते हैं।

PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्याज की आपूर्ति पर्याप्त होने के बावजूद प्याज की कीमतें डेढ़ गुना बढ़ गई है। इसलिए सरकार को इस तरह के संकट से निपटने के लिए दीर्घकालीन उपाय सोचने चाहिए लेकिन मोदी सरकार बिचौलियों तथा जमाखारों को संरक्षण दे रही है और उन्हें सजा देने की बजाय प्याज का आयात कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि 2017 में देश में दो करोड़ 30 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ था। बारिश के कारण भी प्याज का अभाव पांच से दस प्रतिशत तक ही रह सकता है लेकिन यहां सरकार प्याज उत्पादक किसानों की बजाय बिचौलियों तथा जमाखोरों को संरक्षण देती है इसलिए संकट पैदा होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News