शिवसेना को समर्थन देगी कांग्रेस,शरद पवार से बैठक के बाद मानीं सोनिया गांधी: सूत्र

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्ली: लंबी जद्दोजहद के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन पर सोनिया गांधी ने मुहर लगा दी है। एनसीपी के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन पर हामी भर दी है। सोनिया गांधी ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख के साथ दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात से ही यह बात निकलकर सामने आई है। बुधवार की शाम दिल्ली में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक भी होनी है। इस बैठक के बाद तस्वीर और साफ हो सकती है।


महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने बाद से ही सरकार गठन पर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री पद पर खींचतान के बीच दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया। शिवसेना ने चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री पद की मांग की जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया। परिणामस्वरूप भाजपा शिवसना का 30 साल पुराना गठबंधन टूट गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News