कांग्रेस 28 मई को देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ चलाएगी ऑनलाइन अभियान

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 05:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट में फंसे लोगों के लिए मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 28 मई को एक बड़ा ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान में कांग्रेस केंद्र सरकार से इनकम टैक्स से बाहर के सभी परिवारों को 10,000 रुपए नकद देने की मांग करेगी। बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से गरीबों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए नकद 7,500 रुपए देने की मांग की थी।
PunjabKesari
न्याय योजना लागू करने की मांग उठाई
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज को जनता के साथ क्रुर मजाक बताया था। उन्होंने 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ में न्याय योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को भी गरीबों के लिए न्याय योजना की शुरूआत करनी चाहिए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News