''हर नागरिक को कोरोना टीके की जरूरत नहीं'' बयान पर कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना, कहा-पलटी मार रही सरकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने केंद्र के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। केंद्र के बयान हर व्यक्ति को covid-19 का टीका लगाने की जरूरत नहीं है के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पहले यह बात साफ करे कि किन लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विपक्षी दल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि हर भारतीय को इस संक्रमण के विरूद्ध टीका लगाया जाएगा लेकिन बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि देश में हर इंसान को टीका लगाने की जरूरत नहीं है।

 

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय को covid टीका मिलेगा। लेकिन प्रधानमंत्री का बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के यह कहने के बाद जुमला में बदल गया कि पूरे देश का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। पार्टी ने अगले ट्वीट में सवाल किया कि क्या भारतीय लोगों को कुछ स्पष्टता मिल सकती है? जब इस जानलेवा वायरस से बचने की बात आएगी तो क्या उन्हें टीके मिलेंगे या उन्हें आत्मनिर्भर होना होगा।

 

कांग्रेस ने सरकार को ‘यू टर्न' सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि हर भारतीय को covid-19 टीका मिलेगा लेकिन कुछ ही दिन बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा था कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण की बात कभी नहीं की। महत्वपूर्ण यह है कि हम ऐसे वैज्ञानिक मुद्दों पर बस तथ्यात्मक सूचना के आधार पर चर्चा करें और फिर उसका विश्लेषण करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News