पीएम के भाषण पर कांग्रेस ने साधा निशाना, बोली- कोरोना पीड़ितों का उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा मे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आज अपनी सरकार का खूब प्रचार किया और कोराना काल में सरकार के निक्कमेपन के कारण मारे गए लोगों का जमकर उपहास किया। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा , ‘‘सरकार के निकम्मेपन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया, लेकिन आज बेशर्मी से संसद में उनकी पीड़ा पर हँसी-ठिठोली की गई।''

सुरजेवाला ने कहा कि सदन में खूब ‘प्रोपोगंडा' किया गया कि भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है , जबकि हकीकत यह है कि भारत में मुट्ठी भर अमीरों की ग़ुलाम सरकार है और देश में और गरीबी में विभाजित अर्थव्यवस्था है। हमारे यहां 142 अमीरों की सम्पति 23,14,000 करोड़ से बढ़ 53,16,000 करोड़ हो गई और 54 प्रतिशत घरों की आय टूटी है।

प्रवक्ता ने कहा , ‘‘लॉकडाउन लगा मज़दूरों व उनके परिवारों को बेहाली के भँवर में धकेलने वाले, ‘माफ़ी मांगने' की बजाय मदद के लिए जुटे‘‘हाथ‘'पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। आज सदन से साफ़ संदेश आया है 'हम एक भी चुनाव हार जाएं तो ही पूरा‘‘ईको सिस्टम‘'काम करता है। मतलब साफ़ है कि भयंकर बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई, घटती आमदनी और बेतहाशा ग़रीबी से राहत चाहिए तो इन्हें चुनाव में हराना होगा - तो ही ईको सिस्टम काम करेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News