राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता: थरूर

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुत ही सामान्य सा बयान दिया है और उसके लिए उनके माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। 

PunjabKesari

संसद के दोनों सदनों में भाजपा द्वारा राहुल गांधी की टिप्पणी का मुद्दा उठाए जाने और कार्यवाही बाधित किए जाने के बाद थरूर ने कहा कि यह, नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से लोगों का ध्यान हटाने की भाजपा की तिकड़म है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है।' थरूर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने हालात पर बहुत ही सामान्य सा बयान दिया है। राहुल गांधी की बलात्कार पर टिप्पणी को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम सत्ता पक्ष ने जम कर विरोध जताया और उनसे माफी की मांग की। गौरतलब है कि राहुल ने बृहस्पतिवार को झारखंड में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल रेप इन इंडिया की तरह है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News