शशि थरूर ने साधा PM पर निशाना, कहा- 8 करोड़ लोगों को भूले मोदी...यह चिंता की बात

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है और संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि अगर चूक अनजाने में हुई तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा।थरूर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, राम मंदिर के बारे में बात करते हुए कल प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी। लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, सीएए/एनआरसी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय है। अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करते हुए कहा था कि कई पीढिय़ों ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा, मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से उनके उस बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं , जिससे राम मंदिर की नींव रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News