कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, दिग्विजय और केटीएस तुलसी को मिला म

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 03:01 AM (IST)

नई दिल्लीः आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बाबत जानकारी दी गई है। लिस्ट में कुल 9 लोगों के नाम हैं। जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का भी नाम शामिल है। दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है उनके अलावा फूल सिंह बरैया को भी मध्य प्रदेश से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी, फूले देवी नेतम, झारखंड से शहजादा अनवर, महाराष्ट्र से राजीव सातव, मेघालय से केनेडी कॉर्नेलियस, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राज्यसभा का चुनाव 26 मार्च को होना है।
PunjabKesari
दिग्विजय सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस में चल रही खींचतान पर सिंह ने कहा कि ये उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है। एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिय को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने उनको राज्यसभा भेजने की बात कही थी लेकिन वो गोडसे को मानने वालों के साथ चले गए। राज्यसभा नामांकन भरने से पहले पीसीसी दफ्तर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये लड़ाई नेहरू-गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोडसे को चुना। इस बात का हमें दुख है। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News