पीएम मोदी ने ली कोरोना की खुराक, कांग्रेस ने उठाए सवाल- कहा पहले क्यों नहीं लगवाई वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया  है और इसकी शुरूआत सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना का टीका लगवाकर की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोवैक्सीन की खुराक ली, जिस पर राजनीति शुरू हो गई है।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी चुनावी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा 'पीएम ने पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई, जब वैज्ञानिकों ने कह दिया कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई। अधीर रंजन ने आगे कहा कि पहले हमने नहीं बल्कि वैज्ञानिकों की कमिटी ने सवाल खड़े किए थे। तब क्यों नहीं लगवाया, अब लगवाया है तो स्वागत है।'

यही नहीं अधीर रंजन ने आगे कहा कि इसमें चुनाव को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि केरल और पुडुचेरी की नर्स और असम का गमछा, मैं तो कहता हूं कि बंगाल की गीतांजलि भी हाथ में ले लेते तो सब पूरा हो जाता। अधीर रंजन के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को जवाब दे दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News