मनरेगा का ग्राफ शेयर कर राहुल गांधी का सवाल- क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझेगी?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में शहरों में बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों की मदद के मकसद से मनरेगा जैसी योजना और पूरे देश में गरीबों के लिए न्याय लागू करने की जरूरत है। 


PunjabKesari

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा- 'शहर में बेरोज़गारी की मार से पीड़ितों के लिए MGNREGA जैसी योजना और देशभर के ग़रीब वर्ग के लिए NYAY लागू करना आवश्यक है. ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होगा. क्या सूट-बूट-लूट की सरकार ग़रीबों का दर्द समझ पाएगी?'

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) का वादा किया था, कहा था कि सत्ता में आने पर वह पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72-72 हजार रुपये देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News