झारखंड में 10 हजार आदिवासियों पर लगा राजद्रोह कानून, लेकिन देश की अंतरात्मा नहीं हिली: राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में 10 हजार आदवासियों के खिलाफ राजद्रोह के कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि इसे लेकर देश की अंतरात्मा हिल जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, अगर किसी सरकार ने 10 हजार आदिवासियों पर राजद्रोह कानून लगाया है तो हमारे देश की अंतरात्मा हिल जानी चाहिए थी और मीडिया में तूफान खड़ा हो जाना चाहिए था। परंतु ऐसा नहीं हुआ।

PunjabKesari

गांधी ने मीडिया के एक हिस्से को भी निशाने पर लिया और सवाल किया कि क्या हमारे नागरिक इस स्थिति का जोखिम मोल ले सकते हैं? उन्होंने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि झारखंड की सरकार ने पत्थलगड़ी आंदोलन में हिस्सा लेने को लेकर खूंटी जिले में 10 हजार से अधिक आदिवासियों के खिलाफ राजद्रोह कानून के तहत मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि 2017-18 में पत्थलगड़ी आंदोलन के तहत झारखंड के कई गांवों के बाहर ऐसे पत्थर लगाए गए जिन पर लिखा था कि ग्राम सभा स्वायत्त है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News