सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर GST क्यों? राहुल गांधी का सरकार से सवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मु्द्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन विषयों पर सवाल करने के कारण ‘राजा' ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया।

 उन्होंने ट्वीट किया कि सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा' ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया। 

राहुल गांधी ने दावा किया कि राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है। कांग्रेस नेता ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे पार्टी सांसदों को हिरासत में लिए जाने तथा संसद के दोनों सदनों में महंगाई एवं जीएसटी पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने वाले 20 से अधिक सांसदों के निलंबन का हवाला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News