महंगाई उच्चतम स्तर पर, लेकिन PM मोदी मौन: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंचने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई तीन साल के उच्चतम स्तर पर है लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं। उन्होंने ट्वीट किया, महंगाई पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर पहुच गई है। रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेबों पर कैंची चल रही है।

PunjabKesari

प्रियंका ने दावा किया, भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले महीने अक्टूबर में यह 4.62 प्रतिशत पर थी। वहीं, नवंबर 2018 में खुदरा महंगाई दर महज 2.33 प्रतिशत थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News