रासेप समझौता किसानों के हितों को निगल जाएगा: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रस्तावित रासेप मुक्त व्यापार समझौते को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, देश में आर्थिक मंदी है। हमारा बाजार हमारे किसानों की ज़्यादा मदद करे अभी ये हमारी नीति होनी चाहिए।उस माहौल में रासेप किसान सत्यानाश समझौता साबित होगा। प्रियंका ने आरोप लगाया, ये भारत के किसानों के सारे हितों को निगल जाएगा और उनके उत्पाद बेचने की जगह सीमित हो जाएगी। 


PunjabKesari

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन दिन की यात्रा पर बैंकाक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी यहां 16वें आसियान- भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (रासेप) की तीसरी शिखर बैठक में भाग लेंगे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के बीच एक वृहद व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और भारत को इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिये मनाने के वास्ते नये सिरे से राजनयिक प्रयास तेज हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News